Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: उप राष्ट्रपति के लिए आने लगे नाम सामने! अभी किसी के नाम का नहीं हुआ ऐलान! पढ़ें संविधान क्या कहता है…

Ad
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। हाल ही में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।

अचानक हुए इस बड़े घटनाक्रम के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा। फिलहाल इस पद के लिए कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

लेकिन सियासी गलियारों में तीन बड़े नाम चर्चा में चल रहे हैं जिसमें — नीतीश कुमार, वीके सक्सेना और मनोज सिन्हा का नाम लिया जा रहा है।

भारतीय संविधान के अनुसार अगर उपराष्ट्रपति इस्तीफा देता है तो जितनी जल्दी हो सके, नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराया जाना चाहिए।

अभी चुनाव की तारीख का एलान तो नहीं हुआ है, लेकिन प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जा सकता है। इस बीच अलग-अलग राजनीतिक गलियारों में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। कई नेताओं और एनडीए के सहयोगियों ने उनके नाम का समर्थन किया है। उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार को अब अगली पीढ़ी को मौका देना चाहिए और खुद राजनीति से एक सम्मानजनक विदाई लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मतदान के लिए उमड़ने लगी भीड़! पढ़ें मतदान दिवस समाचार...

इधर कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपराष्ट्रपति बनकर नीतीश कुमार एक बार फिर से नई भूमिका में आ सकते हैं और इससे बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है।

इसके बाद दूसरे संभावित उम्मीदवार हैं वीके सक्सेना, जो फिलहाल दिल्ली के उपराज्यपाल हैं। उन्होंने प्रशासनिक तौर पर कई सख्त फैसले लिए हैं और अरविंद केजरीवाल की सरकार के कई कदमों पर लगाम लगाई है।

सूत्रों के अनुसार कॉरपोरेट जगत से आए सक्सेना को भाजपा नेतृत्व के करीबी माना जाता है। उनके नाम पर विचार इसलिए भी हो सकता है क्योंकि वह किसी दलगत राजनीति से नहीं जुड़े हुए हैं और उनका प्रशासनिक अनुभव भी मजबूत है।

इसी क्रम में तीसरे नाम की बात करें तो वह हैं मनोज सिन्हा, जो इस समय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हैं। उनका कार्यकाल छह अगस्त को समाप्त हो रहा है, ऐसे में समय की दृष्टि से भी वह एक उपयुक्त विकल्प माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल से 522 मतदान दल रवाना! 2880 कार्मिकों की लगी ड्यूटी!द्वितीय चरण के मतदान के लिए 43 सेक्टर और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात! चुनाव की सभी तैयारी पूरी! नैनीताल जनपद अपडेट...

वह पूर्व में रेल राज्यमंत्री रह चुके मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश में भाजपा के मजबूत चेहरे माने जाते रहे हैं। उनके समर्थकों का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जो स्थिरता आई है, उसमें सिन्हा की बड़ी भूमिका रही है। हालांकि उनके कार्यकाल में पहलगाम आतंकी हमला भी हुआ, जो एक चिंता का विषय बना था।

अब तक नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से ये तीन नाम चर्चा में हैं, उससे यह साफ है कि सत्ता पक्ष किसी ऐसे चेहरे की तलाश में है जो राजनीतिक संतुलन बनाए रख सके और संस्थागत मजबूती दे सके।

देखना होगा कि इनमें से कौन उप राष्ट्रपति की गद्दी तक पहुंचता है, या फिर भाजपा और एनडीए कोई चौंकाने वाला नाम सामने लाते हैं। अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं हुई है! उत्तराखंड से कोई चेहरा लिया गया तो पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी इस दौड़ में हो सकते हैं फिलहाल अभी खोज जारी है।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें