Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: दस दिन की उपस्थिति एक साथ लगाने वाले चिकित्सक को सीसी कैमरे की मदद से पकड़ा! पढ़ें कहां का है मामला…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत के संज्ञान में आया कि डॉ. जगदीप सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे है।

और डा० जगदीप 10 दिन में एक बार अस्पताल में आते हैं तथा 10 दिन की उपस्थिति, पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर करते हैं।

मण्डलायुक्त कुमाऊं द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्व लेते हुए उप जिलाधिकारी कैंची धाम से प्रकरण की जांच करायी गयी। उक्त संबंध में उप जिलाधिकारी कैंचीधाम द्वारा कुमाऊं आयुक्त को अवगत कराया गया कि डा० जगदीप उपरोक्त के द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर किये गये हैं, किन्तु 01 सप्ताह से वह अस्पताल में नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: बिंदुखत्ता निवासी बालम सिंह को सांसद अजय भट्ट ने बनाया अपना प्रतिनिधि! पढ़ें डीएम को क्या लिखा पत्र...

इस संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा अस्पताल में लगे सी०सी०टी०वी० की फुटेज का परीक्षण किये जाने पर डा० जगदीप सी०सी०टी०वी० में कहीं नहीं दिखे। इस सम्बन्ध में सी०एम०ओ० नैनीताल से पूछे जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल को इसकी कोई जानकारी नहीं होना प्रकाश में आया।

उक्त प्रकरण की सूचना सी०एम०एस० डॉ सतीश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी द्वारा सी०एम०ओ० नैनीताल को नहीं दी गयी। बुधवार 27 अगस्त 2025 को उक्त प्रकरण प्रकाश में आने पर सी०एम०एस० उपरोक्त के द्वारा सूचना सी०एम०ओ० नैनीताल को दी गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को प्रकरण की जानकारी न होने व डा० जगदीप सिंह की अनुपस्थिति के संबंध में तथा सी०एम०एस० के द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना न दिये जाने के संबंध में मण्डलायुक्त दीपक रावत द्वारा निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मण्डल, नैनीताल को प्रकरण की जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित REAP परियोजना ने सीमा को बनाया आत्म निर्भर! पढ़ें कितने हजार मिली सब्सिडी...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें