Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: वर्णित भवन कब्जा डिक्रीदार को दिया गया है! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे ने बताया कि जिला जज नैनीताल के आदेश क्रम में डिक्रीदार हरीश चन्द्र शर्मा पुत्र लोकमणी शर्मा निवासी गली न0 -7 रामपुर रोड हल्द्वानी बनाम मददून विमला देवी पत्नी स्व0 खीम सिंह निवासी गली न0 -7 रामपुर रोड हल्द्वानी उपरोक्त मददून के अध्यासन में वर्णित भवन कब्जा डिक्रीदार को दिया गया है।

उक्त भवन के कब्जे के उपरान्त प्राप्त मददून के सामान की उचित माध्यम से नीलाम करने हेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है तथा नीलामी से प्राप्त धनराशि को दिनांक 02 दिसम्बर 2025 तक मा0 न्यायालय में जमा करने का आदेश पारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news: "ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने विधानसभा भीमताल विधायक चैम्पियन ट्रॉफी का किया शुभारंभ*! पढ़ें भीमताल अपडेट...

श्री पाण्डे ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उक्त कुर्क सुदा सामान की नीलामी हेतु 6 सदस्यों की टीम गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि मददून विमला देवी पत्नी स्व0 खीम सिंह निवासी गली न0-7 रामपुर रोड हल्द्वानी, नैनीताल के घरेलू सामग्री नीलामी हेतु दिनांक 29 नवम्बर 2025 को नियत की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *नैनीताल में हुआ किसान दिवस का रोस्टर तैयार"! पढ़ें : कब कहां होगा आयोजन...

श्री पाण्डे ने उपरोक्त गठित समिति को निर्देश दिये है कि मददून विमला देवी पत्नी स्वर्गीय खीम सिंह निवासी गली न0 -7 रामपुर रोड हल्द्वानी, नैनीताल के सूची के अनुसार नियत तिथि को मौके पर उपस्थित होकर घरेलू सामग्री की नीलामी करते हुए प्राप्त धनराशि को नियत तिथि से पूर्व न्यायालय में जाम करना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें