Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*ब्रेकिंग न्यूज*एक माह तक डंपर रहेंगे बंद! पढ़ें अमृतपुर – जमरानी अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल। विकास खण्ड, भीमताल (नैनीताल) के अन्तर्गत अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के 1.050 कि.मी. से 1.270 कि.मी. (डहरा क्षेत्र) में जमरानी बाँध परियोजना के तहत चौड़ीकरण हेतु पेड़ों के पातन की अनुमति प्रदान किए जाने एवम् अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉटक्रीट के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने हेतु मोटर मार्ग में डम्परों के आवागमन को पूर्ण रूप से बन्द करवाए जाने का परियोजना प्रबंधक द्वारा अनुरोध किया गया है।

उक्त दोनों प्रकरण में तहसीलदार, नैनीताल को पुलिस क्षेत्राधिकारी, नैनीताल, जिला खान अधिकारी, नैनीताल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी (नैनीताल), वनाधिकारी, मनोरा रेंज एवम् सम्बन्धित विभाग के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर आख्या तैयार कर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला अधिकारी से छेड़छाड़! चलती कार से कूदकर जान बचाई! पढ़ें रानीखेत अपडेट...

उक्त के क्रम में परियोजना प्रबन्धक ने उक्त मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉटक्रीट के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने हेतु दिनाँक 08-04-2025 से दिनाँक: 07-05-2025 तक 01 माह तक पूर्ण रूप से बन्द किए जाने का अनुरोध किया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि शासकीय कार्यहित एवं जनहित में उक्त कार्यदायी संस्था ( परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवम् निर्माण निगम लिमिटेड, स्थित कार्यालय, दमुवाढूंगा, काठगोदाम) को उपरोक्तानुसार कार्य किए जाने हेतु विकास खण्ड, भीमताल (नैनीताल) के अन्तर्गत ।

अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के 1.050 कि.मी. से 1.270 कि.मी. (डहरा क्षेत्र) में जमरानी बाँध परियोजना के तहत अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉटक्रीट के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने हेतु मोटर मार्ग में डम्परों के आवागमन के दृष्टिगत जनमानस की सुरक्षा हेतु दिनाँक: 08-04-2025 से दिनाँक: 07-05-2025 तक 01 माह तक पूर्ण रूप से बन्द किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल से 522 मतदान दल रवाना! 2880 कार्मिकों की लगी ड्यूटी!द्वितीय चरण के मतदान के लिए 43 सेक्टर और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात! चुनाव की सभी तैयारी पूरी! नैनीताल जनपद अपडेट...

उन्होंने उक्त मोटर मार्ग को बन्द किए जाने से पूर्व कार्यदायी संस्था ( परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवम् निर्माण निगम लिमिटेड स्थित कार्यालय, दमुवाढूंगा, काठगोदाम) को जनहित में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीणों के वाहनों के आवागमन हेतु उक्तानुसार मोटर मार्ग के चौड़ीकरण आदि कार्य पूर्ण होने तक अपने स्तर से स्वयं के व्यय पर वैकल्पिक मार्ग तैयार करना सुनिश्चित करेगी।

कार्यदायी संस्था ( परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवम् निर्माण निगम लिमिटेड, स्थित कार्यालय, दमुवाढूंगा, काठगोदाम ) पेड़ों के पातन के विषय में वन विभाग से विधिवत् अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करेगी।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें