

हल्द्वानी। पुलिस ने तरुण हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर पूरे मामले को जगजाहिर किया है। जानकारी के अनुसार विगत 31 मई की रात को पत्थर से कुचलकर तरुण रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में अवैध संबंध हत्या का कारण बना है। हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि 31 मई की रात को उसके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई।
तहरीर में बताया था की उनके बेटे तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी द्वारा धोखाधड़ी से अपने घर बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है।
पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गीता साहू और तरुण के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और गीता साहू ने तरुण को कहा था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह करेगी।
इसके चलते तरुण गीता को पैसे देता रहा , लेकिन जब गीता साहू चालाकी पर उतर आई तो तरुण ने अपने पैसे वापस मांगे तो गीता साहू और उसके पति अनिल साहू ने तरुण को जान से मारने का प्लान बना लिया।
इसके तहत गीता साहू ने तरुण को यह कहकर अपने घर बुलाया कि वह अपने पैसे ले जाए, इसके बाद तरुण रात में गीता साहू के घर पहुंचा तो गीता साहू बोली रात बहुत हो गई है इसलिए रात यही सो जाओ, तरुण समझ न सका और रात्रि को गीता साहू के घर पर ही सो गया।
बताया गया है कि जब तरुण को नींद आ गई तो गीता साहू का पति अनिल साहू घर के बाहर से बड़ा पत्थर लाया और सोए हुए तरुण के सिर पर कई वार किए जिससे तरुण की मौत हो गई।
इसके बाद गीता साहू और उसका पति अनिल साहू फरार हो गए। पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया और आंवला चौकी के निकट आरक्षित वन से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…