

हल्द्वानी। पुलिस ने तरुण हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर पूरे मामले को जगजाहिर किया है। जानकारी के अनुसार विगत 31 मई की रात को पत्थर से कुचलकर तरुण रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में अवैध संबंध हत्या का कारण बना है। हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि 31 मई की रात को उसके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई।
तहरीर में बताया था की उनके बेटे तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी द्वारा धोखाधड़ी से अपने घर बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है।
पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गीता साहू और तरुण के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और गीता साहू ने तरुण को कहा था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह करेगी।
इसके चलते तरुण गीता को पैसे देता रहा , लेकिन जब गीता साहू चालाकी पर उतर आई तो तरुण ने अपने पैसे वापस मांगे तो गीता साहू और उसके पति अनिल साहू ने तरुण को जान से मारने का प्लान बना लिया।
इसके तहत गीता साहू ने तरुण को यह कहकर अपने घर बुलाया कि वह अपने पैसे ले जाए, इसके बाद तरुण रात में गीता साहू के घर पहुंचा तो गीता साहू बोली रात बहुत हो गई है इसलिए रात यही सो जाओ, तरुण समझ न सका और रात्रि को गीता साहू के घर पर ही सो गया।
बताया गया है कि जब तरुण को नींद आ गई तो गीता साहू का पति अनिल साहू घर के बाहर से बड़ा पत्थर लाया और सोए हुए तरुण के सिर पर कई वार किए जिससे तरुण की मौत हो गई।
इसके बाद गीता साहू और उसका पति अनिल साहू फरार हो गए। पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया और आंवला चौकी के निकट आरक्षित वन से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…
ब्रेकिंग न्यूज: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भीमताल का पूर्व केद्रीय राज्य मंत्री/सांसद अजय भट्ट ने किया लोकार्पण! पढ़ें भीमताल अपडेट …
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…