
हल्द्वानी। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड को समस्त अधिवक्ताओं , डीड राइटर, पिटीशियन राईटर,स्टांप वेंडर,अरायजनवीस द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के कुमाऊं एवम् गरवाल मंडल के आयुक्त के माध्यम से दिनांक 10 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
जिसमें कुमाऊं एवम गढवाल मंडल की समस्त बार एसोसियेशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित समस्त स्टांप वेंडर,अरायजनवीस,डीड राइटर एवम पिटीशियन राईटर, प्रतिभाग करेंगे, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट बार एसोसियेशन ने विधि का कार्य करने वाले सभी साथियों से तहसील परिसर हल्द्वानी में प्रातः 11बजे दिनांक 10 मार्च 2025को उपस्थित रहने का आहवान किया।
उक्त बैठक में किशोर पंत अध्यक्ष, मोहन सिंह बिष्ट सचिव बार एसोसियेशन हल्द्वानी आशु जोशी, आशीष साह, नेहा,अलीशा हुसैन, दीक्षा, नेहा अन्सारी,रेखा ग्वाल(मोना) एवं लालकुआ तहसील यूनियन की अध्यक्ष पूनम अधिकारी,एडवोकेट भगवान सिंह माजिला,एडवोकेट बलवंत सिंह बिष्ट एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल ,सचिव चन्दन सिंह कुटौला उपाध्यक्ष नवीन जोशी,व पंकज गरवाल, उपसचिव नवीन चन्द्र कफल्टिया कोषाध्यक्ष पुष्कर दत्त जोशी,प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी हिमांशु डब्डाल, व सदस्यगण कैलाश चन्द्र,हेमंत किशोरी जोशी, मुन्नी जोशी,नवीन कांडपाल,खड़क सिंह बाफिला,दीपक बिरखानी,सुनील भूषण जोशी,नेतराम,गोपाल दत्त जोशी,जगदीश चंद्र, गिरीश चंद्र पांडे,बिशन राम दिनेश चंद्र, तहसील कालाढुंगी से प्रदीप बुढलाकोटी, कृष्ण चन्द्र जोशी,कमल जोशी, संदीप बिष्ट, विनोद नेगी, राजेंद्र बुधानी, प्रवेश बडोला,किरन पन्त,गौरव तिवारी,अर्जुन रावत,दीपक सती,गोविन्द केड़ा,कमल कन्याल,गणेश नैनवाल,नीरज नैनवाल आदि उपस्थित रहे l
 
 
 
 
 
 
 








लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


 Subscribe to my channel
Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: जगदीश पंत और देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित जनपद के कई नेता मंडल प्रभारी घोषित! पढ़ें जगदीश पंत को कहां भेजा…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस* सरकार और जनता की जिम्मेदारी पर *प्रधान संपादक जीवन जोशी* की दूरगामी समीक्षा*! *पढ़ें कैसे बदलेगा उत्तराखंड*…
ब्रेकिंग न्यूज: 31 अक्टूबर को निकलेगी भव्य पदयात्रा! पढ़ें राष्ट्रीय एकता दिवस अपडेट…