Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के खाते में सीएम पुष्कर धामी ने भेजे पच्चीस करोड़! पढ़ें कितने आवेदन हुए थे प्राप्त…

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए लगभग 25 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी है।

बताते चलें यह राशि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी गई है।

बोर्ड को श्रमिकों एवं आश्रितों से 8,299 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना से संबंधित आवेदन शामिल थे। सभी आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण करते हुए पात्र लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजी।

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news: राजस्व गांव घोषित करने की मांग होने लगी तेज! पढ़ें कब होगी चिंतन बैठक...

श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुम्का ने बताया कि इन आवेदनों के निपटारे के लिए बोर्ड स्तर पर पहली बार विशेष अभियान चलाया गया, जो एक माह तक चला।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर सभी आवेदनों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करना होगा और साथ ही उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिलता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *फर्जी दस्तावेज बनाकर दानिश बन गया ग्राम प्रधान*! पढ़ें अब क्या हुए निर्देश...

इस मौके पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें