

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए लगभग 25 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी है।
बताते चलें यह राशि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी गई है।
बोर्ड को श्रमिकों एवं आश्रितों से 8,299 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना से संबंधित आवेदन शामिल थे। सभी आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण करते हुए पात्र लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजी।
श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुम्का ने बताया कि इन आवेदनों के निपटारे के लिए बोर्ड स्तर पर पहली बार विशेष अभियान चलाया गया, जो एक माह तक चला।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर सभी आवेदनों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करना होगा और साथ ही उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिलता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो ।
इस मौके पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी ने 220 डॉक्टरों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र! पढ़ें क्या बोले सीएम…
ब्रेकिंग न्यूज: महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या! पढ़ें लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के चुनाव में बबाल के बाद नपे दर्जनों भाजपा नेता! पढ़ें कितने हुए नामजद…