

लालकुआं। ( जीवन जोशी ) पूर्व सैनिक सुरेन्द्र लोटनी की जीत ने कई सवाल जहां खड़े किए वहीं कई सवालों का उत्तर भी दिया है जो उत्तराखंड के निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले लालकुआं का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र लोटनी लोटा लौट कर जीत गए।
धन बल पैसा शराब मुर्गा सब खाया और वोट जुटाकर पूर्व सैनिक पर जनता ने विश्वास जताकर अपने देश प्रेम की भावना का खुला प्रदर्शन किया है जबकि हराने के लिए जो हो सकता था वह सब विरोधी प्रत्याशियों ने किया लेकिन लालकुआं ने बाल्टी चुनाव चिन्ह को बदनाम नहीं होने दिया ?
लालकुआं में जब भी प्रतिशोध की ज्वाला बनकर बाल्टी चुनाव चिन्ह मैदान में आया है तो वह लोगों के दिल में भा गया! पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने इस बाल्टी में सारे कमंडल भर दिए थे तब भी लालकुआं की जनता थी जिसने एक एक वोट बाल्टी में डाला था।
निकाय चुनाव में जनता इसलिए सुरेन्द्र लोटनी के साथ जुड़ गई क्योंकि लोगों का घमंड तोड़ने का मन लालकुआं के युवा बना चुके थे! जब सारे युवा एक हो गए तो लालकुआं में तय हो गया था था कि एक युवा एक वृद्ध का वोट मांगेगा बस फिल्म बॉक्स ऑफिस में फिट!
नोट भी मिले! दारू भी पी! कच्चा मुर्गा घर तक दे गए! पियक्कड़ों ने पी तो बिना पीने वालों ने भी स्कूटी की टंकी में फ्री का पौना पिया! भट्टी से दी! और भी न जाने कितने होटल में व्यंजन चले लेकिन सब बाल्टी में डूब गए!
लालकुआं के इतिहास में सुरेंद्र लोटनी की जीत उत्तराखण्ङ के इस चुनाव में यादगार बन गई! स्थानीय चेयरमैन बनकर लालकुआं जैसे ही सुरेन्द्र लोटनी का काफिला लालकुआं अवंतिका मंदिर पहुंचा वैसे ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी! अपने प्रिय चेयरमैन को माला डालने के लिए वृद्धा तक पहुंची थीं!
सुरेन्द्र लोटनी ने कहा है मंदिर परिसर में वह जनभावना का सदा सम्मान करेंगे और सबको साथ लेकर लालकुआं को आदर्श नगर पंचायत से नगरपालिका बनाएंगे! उन्होंने कहा जिस विश्वास से जनता ने उनको विजई बनाया है उस विश्वास पर वह खरा उतरने के लिए दिन रात जनता की सेवा में जीवन समर्पित कर देंगे!
उन्होंने जनता का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है! आज लालकुआं की हर गली में लोटनी की चर्चा है कि लोगों ने पूर्व सैनिक को सम्मान दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…