

बिंदुखत्ता: हर साल की तरह इस बार भी बिंदुखत्ता के तटीय इलाकों के हाल जस के तस बने हुए है अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि निरीक्षण करके और फोटो खींचा कर के चले जाते है। स्थानीय लोग डर की नींद सो रहे है कि न जाने कब नदी उनके घर जमीन अपने आग़ोस मैं ले लेगी किसी को नहीं पता।
https://www.facebook.com/share/v/19TkCt3CMw/
https://www.facebook.com/share/v/1BRZHXkNLb/

स्थानीय तटीय इलाकों के निवासियों की माने तो उनका कहना है कि वह बरसात शुरू होने से पहले कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं कि तटबंध बना दिए जाएं उनकी जमीन और मकान को खतरा है। बावजूद इसके आज जब गौला नदी अपने उफान पर है और नदी का रुख गांव की ओर हो गया है तो इस बार फिर से ग्रामीणों की जमीन गौला में समा रही है। और अधिकारी और जनप्रतिनिधि फोटो शूट कर रहे है और निरीक्षण करने की बात कहकर जा रहे है।

पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में बिंदुख़त्ता सहित तटीय भाग को बचाने के लिए एक बार गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत काठगोदाम से शांतिपुरी तक दीवार लगाने के लिए डीपीआर बनी थी!लेकिन उनके हटने के बाद गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना का बजट अवमुक्त करवाने के लिए किसी ने या तो पहल नहीं की या फिर कुछ और कारण रहा! गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत डाम की नहर जैसा इस गौला नदी को बनाया जाना था! लेकिन हर साल लोग इससे अपना सब कुछ गंवा रहे हैं पर समस्या जस की तस है।जिला प्रशासन को लोगों का विरोध झेलना पड़ता है जबकि काम के लिए जिम्मेदार लोग गायब हो जाते हैं! आपदा प्रबंधन टीम में नेताओं को भी शामिल किया जाए तब नेताओं को धरातल का ज्ञान होगा कि उनकी करतूत का फल प्रशासन को किस प्रकार झेलना पड़ता है!लालकुआं नदी किनारे दीवार के लिए बड़े बजट की दरकार है टुकड़ों में तटबंध बनाना पैसे का दुरुपयोग नजर आता है! चैनल खोदने से भी नदी के पानी का रुख नहीं मोड़ा जा सकता! रेत की दीवार कभी नदी का वेग नहीं सह सकती! रेत खिसक जाएगी! यह प्रमाण दिख रहा है! चैनल खोदने से भी कोई लाभ नहीं दिखता। इसका समाधान बड़े बोल्डर के तटबंध ही हैं जो दीवार की तर्ज पर बनें जिसके पीछे से नदी न घुस पाए।

अभी बने तटबंध इसलिए कामयाब नहीं हो रहे हैं कि दीवार जैसी न होने से पानी तटबंध के पीछे से घुसकर तटबंध को ही ध्वस्त कर रहा है। इसलिए दिक्कत कम होती नजर नहीं आती है।जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नदी नालों से दूर रहें। आपदा प्रबंधन टीम कंट्रोल रूम से पूरे जनपद में पैनी नजर रखे हुए है।
















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
बिंदुखत्ता से 16 वर्षीय किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज……..
Pauri Garhwal:जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति भदौरिया और SSP लोकेश्वर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण…..
लालकुआं:- आमखेड़ा चोरगलिया से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल के समर्थन में उमड़ा हुजूम… उगते सूरज से किया प्रचार प्रारंभ….