Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: पेपर लीक प्रकरण पर कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में युवाओं का आंदोलन शुरू! पढ़ें कहां हुआ आमरण अनशन शुरू…

Ad
खबर शेयर करें -

पौड़ी/हल्द्वानी। उत्तराखंड में हुए पेपर लीक प्रकरण के विरोध में देहरादून समेत प्रदेशभर में युवाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। आज कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में युवाओं ने रैली निकाली है।

हल्द्वानी में तो आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। इस आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।

गुरुवार को पौड़ी में भी युवाओं ने पेपर लीक प्रकरण के विरोध में आक्रोश रैली निकाली, पौड़ी के मुख्य बस अड्डे से कलेक्ट्रेट तक रैली का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट के पास बड़ी संख्या में एकत्र होकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.युवाओं ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले ही रोजगार के साधन सीमित हैं. जिस कारण लगातार पलायन हो रहा है. वे लंबे समय से कड़ी मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन नकल माफियाओं जैसे लोगों द्वारा लाखों रुपये लेकर पेपर बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा के कुछ समय बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिससे पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. युवाओं ने मांग करते हुए प्रदेश सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाने और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य स्थापना दिवस के पूर्व* *सीएम पुष्कर धामी* का बड़ा बयान! पढ़ें क्या बोले सीएम*...

ताकि भविष्य में किसी भी अभ्यर्थी के सपनों के साथ खिलवाड़ न हो.युवाओं ने आरोप लगाया कि सत्ता और तंत्र की नाकामी के कारण हाकम सिंह जैसे लोग बार-बार जेल से बाहर आकर वही काला कारोबार दोहराते हैं और मेहनतकश युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर देते हैं।

युवाओं का कहना था कि वे सालों से कड़ी मेहनत कर तैयारी कर रहे हैं. कई अभ्यर्थी गांव-घर से दूर किराए पर रहकर दिन-रात पढ़ाई करते हैं. परिवार आर्थिक बोझ सहता है. लेकिन जब अचानक उन्हें पता चलता है कि जिस परीक्षा की तैयारी में वे जी-जान लगा रहे थे, उसका प्रश्नपत्र लाखों रुपये में बिक चुका है।

तो उनका मनोबल पूरी तरह टूट जाता है.अभ्यर्थी आशीष नेगी ने आरोप लगाया कि मौजूदा कार्यकाल में भी हाकम सिंह जैसे लोग जेल से बाहर आकर दोबारा परीक्षा पत्र बेचने का काम कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में कोई सख्त निगरानी व्यवस्था नहीं है।

ऐसे हालात में युवाओं को यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे अपनी मेहनत और ईमानदारी से नौकरी हासिल कर पाएंगे या नहीं. युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी नौकरी का सवाल नहीं, बल्कि पूरे पहाड़ और प्रदेश के भविष्य का सवाल है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल के पुलिस कप्तान सहित कई हुए इधर से उधर! पढ़ें किसे कहां मिली जिम्मेदारी...

इधर कुमाऊं मंडल के मुख्यालय हल्द्वानी में भी युवाओं ने आमरण अनशन शुरू कर आंदोलन तेज करते हुए बड़े आंदोलन की तरफ इशारा किया है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उनकी सालों की मेहनत पर पानी फेरने वालों को अब स्वीकार नहीं किया जाएगा और पूरे राज्य में आंदोलन तेज किया जाएगा।

पेपर लीक प्रकरण से उत्तराखंड में बड़ा भूचाल आने का अंदेशा लग रहा है क्योंकि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं इसलिए सभी विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं और पेपर लीक प्रकरण उत्तराखंड में निंदनीय है! सरकार ने कई लोगों को निलंबित किया है लेकिन युवा पीढ़ी इससे बिल्कुल संतुष्ट नहीं है और आंदोलन की राह पर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें