
लालकुआं। आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन स्थानीय विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने लालकुआं तहसील में नोटरी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया और एडवोकेट नोटरी एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल को शुभकामना दी।


विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता हैं और लोगों की मदद का भाव उनके अन्दर देखकर सूबे के सीएम पुष्कर धामी ने उनको एडवोकेट नोटरी तहसील लालकुआं नियुक्त करने की अनुशंसा की है।

उन्होंने कहा श्री गणेश दत्त कांडपाल पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता भी हैं इसलिए उनसे उम्मीद की जाती है कि तहसील में आने वाले गरीबों जरूरतमंदों को मदद करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के सीएम पुष्कर धामी ने एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल को नोटरी नियुक्त कर पार्टी कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया है क्योंकि एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में से एक हैं।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दीपा कमलेश चंदोला ने कहा एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल को नोटरी नियुक्त होने पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि श्री कांडपाल पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
बार एसोसिएशन हल्द्वानी के पदाधिकारी सहित अधिवक्ताओं ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करी।
इस दौरान संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रिम्पी बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी, वरिष्ठ पत्रकार रणजीत बोरा, स्टाम्प विक्रेता पूनम अधिकारी, बलवंत सिंह बिष्ट, भाजपा नेता मोहन राणा, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू पाण्डेय, भाजपा महिला नेत्री सरिता बोरा, हेमा कांडपाल,कविता पांडे , लीलावती जोशी,विनोद श्रीवास्तव, देवेंद्र बिष्ट,हरीश नैनवाल,गणेश जोशी, बॉबी सम्मल, भैरव दत्त खोलिया , प्रमोद कलोनी,प्रकाश मिश्रा,चंचल सिंह कोरंगा,सोनू चंदोला,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व चैंबर अध्यक्ष एवं कई अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



Subscribe to my channel
More Stories
56–लालकुआं विधानसभा: होने लगी 2027 के चुनावों की तैयारियां,मंत्री का दौरा बना चर्चा का विषय…कांग्रेस,भाजपा के संभावित प्रत्याशी मैदान में…
लालकुआं: आखिर कब तक होंगे निरीक्षण और फोटो शूट, बिंदुखत्ता के तटीय भागों की अनदेखी क्यों ??…
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….