

रुद्रपुर। आज पुलिस ने नाटकीय अंदाज में युवकों को शादी और प्यार का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला खुद को हाईकोर्ट की वकील और रजनीगंधा ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बताती है!इस महिला के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार महिला की पहचान हीना रावत उर्फ अंकिता शर्मा उर्फ निकिता, पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसे उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से 50 हजार रुपये नकद और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।
जानकारी मिली है कि 6 जून को दीपक कक्कड़ निवासी भूरारानी रोड, रुद्रपुर ने कोतवाली में शिकायत दी थी कि एक महिला ने खुद को एडवोकेट बताते हुए पहले व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की, फिर प्रेम जाल में फंसा कर शादी का नाटक रचा।
जानकारी के अनुसार इसके बाद दीपक के घर पर ही रहने लगी और उस पर 30 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगी। पैसे नहीं देने पर वह आत्महत्या करने या दीपक की हत्या कर परिवार को फंसाने की धमकी देने लगी।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने फर्जी नाम अंकिता शर्मा से खुद को पेश किया था, जबकि उसका असली नाम हीना रावत है। वह पहले से शादीशुदा है और ठगी के कई मामलों में वांछित चल रही थी।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पता चला कि हीना अब तक मैट्रिमोनियल साइट्स, फर्जी बिजनेस डील, ब्रांड एंबेसडर बनने और ठेकेदारी के नाम पर लोगों से ठगी कर चुकी है।
पुलिस को पूछताछ में हीना ने बताया कि वह विदेश भागने की योजना बना रही थी, जिसके लिए उसे 30 लाख रुपये की जरूरत थी। इसी रकम के लिए वह दीपक को ब्लैकमेल कर रही थी।
वह अलग-अलग मोबाइल सिम और फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करती थी ताकि पकड़ में न आए।हीना के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और ठगी शामिल है। पुलिस अन्य पीडि़तों की भी तलाश कर रही है। यह मामला यहां खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…