
राजस्थान के 9वीं और 11वीं कक्षा के 23 लाख स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल से 11 मई के बीच होगी। शिविरा पंचांग में पहले स्कूली परीक्षाएं 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कराने के निर्देश थे लेकिन शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की हैं। बोर्ड एग्जाम डेट में बदलाव के कारण ऐसा किया गया है। बोर्ड परीक्षाएं पहले 3 मार्च से शुरू होनी थीं जो अब 24 मार्च से शुरू होंगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 2021-22 की स्कूल स्तर की वार्षिक परीक्षा जिला स्तर पर करवाने के आदेश जारी किए हैं। छठी-सातवीं की वार्षिक परीक्षा स्कूली स्तर पर होगी। स्कूली स्तर पर ही प्रश्न पत्र बनेगा। पहली से चौथी के स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। इन्हें सीसीई (सालभर में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस) पैटर्न यानी सालभर की परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा। अगर स्कूल को पेन व पेंसिल से परीक्षा लेने की आवश्यकता महसूस होती है तो ले सकते हैं। लेकिन कक्षा पहली से चौथी, छठी व सातवीं की परीक्षाओं को छह कार्य दिवस में कराने के आदेश दिए गए हैं।
पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां भी जल्द जारी की जाएंगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO