

बिंदुखत्ता। भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन पर्व आज परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है! समूचे क्षेत्र में आज बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है! हर बहिन अपने भाई की कलाई में रक्षा बंधन बांधने के लिए अपने अलग अलग अंदाज में बेहद उत्साहित है कि आज तो रक्षा बंधन पर्व है वह अपने भाई की कलाई में राखी बांधने जा रही है!रक्षाबंधन पर्व हमें एक संस्कार और मर्यादा की याद दिलाने के लिए एक प्रेरणा है! हमें बहिन के प्रति जीवन भर अपना धर्म समझना है! बहिन भी अपने भाई के प्रति जीवन भर यही सोच रखती है कि मेरा भाई अमरत्व को प्राप्त होकर दीर्घायु हो! मेरे भतीजे होंगे, उनको राखी बांधने जाऊंगी!

मतलब एक पीढी दर पीढ़ी एक प्रेरणा देने वाला त्यौहार आज के पश्चिच की आंधी को रोकने के लिए आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना महाभारत काल में इसका उदाहरण देखने को मिला! जिसे बहिन कहा उसके लिए उसका भाई कुछ भी न्योछावर कर सकता है! रामायण काल की बात करें तो सूर्पनखा के कारण राम रावण युद्ध हुआ था!

आज ही के दिन हिंदू धर्म में यज्ञोपवीत धारण करने की परम्परा भी हमें संस्कार की तरफ के जाती है और अपने धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं! हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व इसे कह सकते हैं जो हमें प्रेरणा देता है और संस्कारवान बनाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
लालकुआं: जिंदगी और मौत से जूझ रहे कैंसर से पीड़ित बिंदुखत्ता निवासी सुनील को है आपकी मदद की दरकार… इस प्रकार कर सकते है मदद…
लालकुआं: दर्दनाक सड़क हादसे में इंद्रानगर बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम…(VIDEO)
लालकुआं: दुग्ध संघ अध्यक्ष की बड़ी कार्यवाही,GST चोरी करने पर इस कंपनी पर लगाया 1 cr का जुर्माना,…वेतन में करी भारी–भरकम बढ़ोतरी