Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: दो मेडिकल स्टोर और क्लिनिकों का फूटा भांडा! पढ़ें किसके निर्देश पर चल रहा अभियान…

Ad
खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर। यहां आईजी कुमाऊँ रेंज एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

औषधि नियंत्रक विभाग की टीम, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र एवं पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोपहरिया में देर सायं छापेमारी कर दो अवैध क्लीनिकों का भंडाफोड़ किया।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान ग्राम दोपहरिया स्थित एक अवैध क्लीनिक (साईं ब्यूटी पार्लर के समीप) से 960 कैप्सूल SPASMO (Dicyclomine HCL, Tramadol HCL & Acetaminophen) एवं 7700 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam) बरामद की गईं।

जांच के दौरान क्लीनिक संचालक हर प्रसाद पुत्र श्री मोहन लाल से औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित वैध दस्तावेज एवं बिल प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: धामी सरकार के मंत्री उतरेंगे धरातल पर! पढ़ें कितने दिन चलेगा अभियान...

इसके बाद आरोपी के विरुद्ध NDPS Act 1985 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।इसी क्रम में उसी क्षेत्र में संचालित एक अन्य अवैध क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, जहां से 3552 कैप्सूल SPASMO बरामद हुए।

इन कैप्सूलों पर अंकित बैच नंबर एवं मैन्युफैक्चरिंग तिथि अपठित पाई गई, जिन्हें काले रंग के मार्कर से मिटाया गया था। इसके अतिरिक्त मौके से 580 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam) भी बरामद की गईं।

इस क्लीनिक के संचालक पूरन लाल पुत्र टीका राम भी औषधियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर उसके विरुद्ध भी NDPS Act 1985 के तहत कार्रवाई की गई।

दोनों कार्रवाइयों में कुल मिलाकर 4512 कैप्सूल SPASMO एवं 8280 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam) बरामद की गई हैं।

इधर प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति संचालित क्लीनिकों एवं नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: *पिता और भाई की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निरस्त किया शस्त्र लाइसेंस*!*पारिवारिक विवाद में शस्त्र के उपयोग की संभावनाओं को देखते हुए लिया निर्णय*! पढ़ें : भुजियाघाट समाचार...

इस संयुक्त कार्रवाई में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधमसिंहनगर नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा (ऊधमसिंहनगर), पूजा जोशी (अल्मोड़ा), पूजा रानी (बागेश्वर), हर्षिता (चंपावत) के साथ SOTF टीम एवं पुलभट्टा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध क्लीनिकों एवं नशीली दवाओं के नेटवर्क के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। इस अभियान से फर्जी मेडिकल स्टोर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें