
कानपुर। यहां हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां गोविंदनगर थाने के मालखाने से 41.30 लाख रुपये का माल पार कर दिया गया है।
इसमें 38.78 लाख से ज्यादा का कैश और 252280 रुपये के जेवरात व मोबाइल हैं। यही नहीं, गंभीर धाराओं के मुकदमों से जुड़ी रिपोर्ट भी गायब मिली हैं।
तत्कालीन मालखाना इंचार्ज ने दो साल बाद सूची सौंपी तो खुलासा हुआ। गोविंदनगर इंस्पेक्टर ने दरोगा पर एफआईआर दर्ज कराई है। मालखाना इंचार्ज गोविंदनगर में तैनाती के दौरान हेड मुहर्रिर था। वर्तमान में वह लखनऊ की चौक कोतवाली में दरोगा है।
गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मुताबिक 22 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2022 तक गोविंदनगर थाने में मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात था।
उस दौरान हेड मुहर्रिर से एसआई के पद पर प्रमोशन हुआ तो वह लखनऊ चला गया। नया इंचार्ज दीवान अजय को बनाया गया। नियम के तहत नए मुहर्रिर को पुराने मुहर्रिर से मालखाने में रखे समस्त सामान की सूची सौंपी जाती है।
चूंकि दिनेश मालखाने की चाभी अपने साथ ले गया था ऐसे में उसे कई बार फोन कर और पत्र भेजकर बुलाया गया। इसके बावजूद वह नहीं आया। सख्त कार्रवाई की चेतावनी पर दिनेश थाने पहुंचा और छोटे माल मुकदमों की पोटली का चार्ज दिया।
जब उससे जुए की फड़ से बरामद 40 लाख रुपये और सट्टेबाजी में पकड़े 13 लाख रुपयों के साथ करीब 21 मुकदमों से जुड़े बड़े माल के बारे में पूछा गया तो वह पहले ना-नूकुर करने लगा।
सख्ती पर माल मुकदमा दिए भी तो उसमें नकदी और जेवर समेत 41.30 लाख का माल गायब था। इंस्पेक्टर के मुताबिक दिनेश प्रमोशन लेने के बाद दो साल तक आनाकानी करता रहा।
अधिकारियों के कड़े रुख के बाद सात अगस्त 2024 को मालखाने का चार्ज देने के लिए गोविंदनगर थाने में आमद कराई तो पूरा मामला सामने आ गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सी.पी.पी ने लगाया स्वास्थ शिविर! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…