
कानपुर। यहां हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां गोविंदनगर थाने के मालखाने से 41.30 लाख रुपये का माल पार कर दिया गया है।
इसमें 38.78 लाख से ज्यादा का कैश और 252280 रुपये के जेवरात व मोबाइल हैं। यही नहीं, गंभीर धाराओं के मुकदमों से जुड़ी रिपोर्ट भी गायब मिली हैं।
तत्कालीन मालखाना इंचार्ज ने दो साल बाद सूची सौंपी तो खुलासा हुआ। गोविंदनगर इंस्पेक्टर ने दरोगा पर एफआईआर दर्ज कराई है। मालखाना इंचार्ज गोविंदनगर में तैनाती के दौरान हेड मुहर्रिर था। वर्तमान में वह लखनऊ की चौक कोतवाली में दरोगा है।
गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मुताबिक 22 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2022 तक गोविंदनगर थाने में मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात था।
उस दौरान हेड मुहर्रिर से एसआई के पद पर प्रमोशन हुआ तो वह लखनऊ चला गया। नया इंचार्ज दीवान अजय को बनाया गया। नियम के तहत नए मुहर्रिर को पुराने मुहर्रिर से मालखाने में रखे समस्त सामान की सूची सौंपी जाती है।
चूंकि दिनेश मालखाने की चाभी अपने साथ ले गया था ऐसे में उसे कई बार फोन कर और पत्र भेजकर बुलाया गया। इसके बावजूद वह नहीं आया। सख्त कार्रवाई की चेतावनी पर दिनेश थाने पहुंचा और छोटे माल मुकदमों की पोटली का चार्ज दिया।
जब उससे जुए की फड़ से बरामद 40 लाख रुपये और सट्टेबाजी में पकड़े 13 लाख रुपयों के साथ करीब 21 मुकदमों से जुड़े बड़े माल के बारे में पूछा गया तो वह पहले ना-नूकुर करने लगा।
सख्ती पर माल मुकदमा दिए भी तो उसमें नकदी और जेवर समेत 41.30 लाख का माल गायब था। इंस्पेक्टर के मुताबिक दिनेश प्रमोशन लेने के बाद दो साल तक आनाकानी करता रहा।
अधिकारियों के कड़े रुख के बाद सात अगस्त 2024 को मालखाने का चार्ज देने के लिए गोविंदनगर थाने में आमद कराई तो पूरा मामला सामने आ गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल दुग्ध संघ में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन! पढ़ें कितने दिन चलेगा महोत्सव…
ब्रेकिंग न्यूज: *आंचल* ने नौ दिवसीय कार्यक्रमों का किया शुभारंभ! पढ़ें नैनीताल दुग्ध संघ चेयरमैन मुकेश बोरा क्या कहते हैं…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चल पड़ा 2027 के लिए धर पकड़ अभियान! पढ़ें कौन ला सकता है सुनामी…