
लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के समाजसेवियों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में बनाई जा रही जमरानी नहर निर्माण के दौरान निकाले जा रहे खनन सामग्री का जयपुर खीमा गांव में स्टॉक करने के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त स्टॉक स्थल पर धरना दिया, बाद में मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों, राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने विभाग को उक्त स्थान में खनन भंडारण न करने के निर्देश दिए इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे और राज्य आंदोलनकारी डॉ बालम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जयपुरबीसा क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे खनन भंडारण के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया आंदोलन के दौरान भारी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त भंडारण को तत्काल नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इसके बाद मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों और उप जिलाधिकारी तुषार सैनी की प्रदर्शनकारियों से वार्ता हुई, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह चारों ओर से आबादी वाले क्षेत्र में भंडारण न करें, उप जिलाधिकारी द्वारा भंडारण कार्य रोक देने के चलते ग्रामीण शांत हुए, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गांव के बीचों-बीच भंडारण करने से हो रही धूल एवं सड़कों की हालत खराब होने की शिकायत के बाद उन्होंने भंडारण करने की कार्रवाई तत्काल रुकवा दी है।
 
 
 
 
 
 
 








लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 Subscribe to my channel
Subscribe to my channel
More Stories
Lalkuan: एड. गणेश दत्त कांडपाल बने नोटरी एडवोकेट तहसील लालकुआं, विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट सहित इन्होंने दी बधाई…VIDEO
56–लालकुआं विधानसभा: होने लगी 2027 के चुनावों की तैयारियां,मंत्री का दौरा बना चर्चा का विषय…कांग्रेस,भाजपा के संभावित प्रत्याशी मैदान में…
बिन्दुखत्ता:–एक्स्पोनेंशियल स्कूल की ममता तिवारी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को रक्षा सूत्र बांध बढ़ाया क्षेत्र का मान…