

सांड को एक उत्पाती फितरत वाला पशु माना जाता है, इस बात को सिद्ध करने के लिए सांड भी आए दिन कुछ ऐसे नए कारनामे कर देता है, जो पिछले वाले से बिल्कुल जुदा होता है। इस बार भी सांड ने सड़क पर दो पैरों पर स्कूटी दौड़ा कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। यह नजारा देखने के बाद आप भी स्कूटी को बाहर खड़ी करने से परहेज करने वाले हैं।
दरअसल, वायरल CCTV फुटेज में यह देखने को मिलता है कि एक सांड जो शायद कुछ नए अनुभव लेने के मूड में होता है, वह सड़क पर इधर-उधर टहल रहा होता है। तभी उसे किनारे पर खड़ी एक स्कूटी दिखती है, पहले वह उसे बगल-बगल से देखता है, फिर जब उसे वह स्कूटी भा जाती है, तो अपनी आगे की 2 टांगे उसपर रख देता है। जिसके बाद स्कूटी बिना एक्सीलेटर ही भागने लगती है।
फिर अंत में ऐसे रूकी स्कूटी…
CCTV फुटेज के शुरुआती 10-12 सेकंड में स्कूटी पूरी स्पीड में जा रही होती है, तभी ब्रेक के बारे में न जानने के कारण सांड स्कूटी ले जाकर एक दीवार में ठोक देता है। जिससे वह गिरते-गिरते बचता है। उसके बाद वह दोबारा अपने चार पैरों पर आता है और दुम हिलाते हुए चल देता है। करीब 32 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। बताते चले कि एडिटर ने सांड की वीडियो को को अच्छी तरह दिखाने के लिए तीन अलग-अलग दिशाओं में लगे कैमरे में कैप्चर फुटेज को एडिट करके एक किया है। लोग भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। X पर इस वीडियो को @askbhupi ने पोस्ट करते हुए लिखा- इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है। यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते है। अब तक इस वीडियो को सिर्फ 50 हजार व्यूज ही मिले है, लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों के एक से बढ़कर एक रिएक्शन आ रहे हैं।ऐसा पहली बार हुआ है…ऐसा पहली बार हुआ है…सांड की इस हरकत को देखने के बाद लोग भी मौज लेते नहीं थक रहे हैं। जहां कुछ लोग इस वीडियो पर अपने मन की बात लिख रहे हैं, वही कई लोग सिर्फ लाफ्टर इमोजी में रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा पहली बार देखा है। दूसरे यूजर ने पूछा कि इसका ड्राइविंग लाइसेंस है कि नहीं? तीसरे यूजर ने लॉफ्टर इमोजी के साथ रिएक्ट करते हुए कहा कि सांड भाई ये सब क्या है?
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…