
महाराजगंज

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के मठिया गांव में मायके आयी पत्नी की बिदाई नहीं करने से नाराज दामाद ने अपने ससुर के पेट में चाकू घोंप दिया. ससुर को चाकू मारने की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दामाद को पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर पिटाई की तथआ पुलिस के हवाले कर दिया. उधर घायल ससुर को आनन-फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डाक्टरी ने हालात गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चौक थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रूदल कन्नौजिया की बेटी की शादी 6 साल पहले सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अमतहा निवासी 32 वर्षीय सत्येन्द्र कन्नौजिया से हुई थी. सत्येंद्र बाहर रहकर गाड़ी चलाता था. पत्नी इन दिनों अपने मायके आई थी. सत्येंद्र अपनी पत्नी की बिदाई के लिए सास और ससुर से बार-बार कह रहा था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने बिदाई के लिए हामी नहीं भरी.
पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज सत्येन्द्र ने मंगलवार को अपने घर मां-बाप से झगड़ा किया और पत्नी की बिदाई नहीं करने पर ससुराल में किसी की हत्या करने की बात कहकर घर से चल पड़ा. सत्येंद्र ने गुस्से में ससुराल पहुंचकर ससुर रूदल के पेट में चाकू घोंप दिया.
इस घटना से गांव में सनसनी मच गई. ग्रामीणों ने आरोपी सत्येंद्र को पीटकर हाथ पैर बांध दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इधर घायल की डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
मुख्यमंत्री टेबलेट वितरण योेजना: प्राचार्यों के साथ सीडीओ ने की बैठक,विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना….
रामपुर-लालकुआं रेल खण्ड (66 किमी) का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण
भाजपा ने की नशे के खिलाफ कार्यवाही की मांग