बिन्दुखत्ता। यहां वन देवी मंदिर खुरियाखत्ता में दस फरवरी से महाशिवपुराण प्रारंभ हो गया है। मंदिर के महंत राजेश्वर गिरी महाराज ने बताया हर साल मंदिर में भगवत कथा का प्रचलन है अब तक वह अपने जीवन में 75 भागवत कथा शिवपुराण आदि कथा करवा चुके हैं और संकल्प लिया है कि 108 कथा करवाने का।इस अवसर पर कथावाचक पंडित कृष्ण चंद्र जोशी ने कहा माघ मास में शिव पुराण सुनने से विशेष लाभ मनुष्य को मिलता है इसलिए हर ग्रामीण को प्रतिदिन महा शिवपुराण कथा को सुनने वन देवी मंदिर आना चाहिए।इस अवसर पर यजमान प्रतिदिन सेवा में लगे हैं। माता प्रेमा गिरी ने भी जनता से कथा श्रवण की अपील की है। महा शिवपुराण कथा का समापन बीस फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा ।इससे पूर्व 18 फरवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 5100 कलश यात्री भाग लेंगे।
More Stories
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
बिंदुखत्ता: प्रतीक को है आपकी मदद की सरकार, सड़क दुर्घटना में आई हैं गंभीर चोटे…आप भी कर सकते है ऑनलाइन सहायता…