रुद्रपुर /काठगोदाम। राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरा होने में पेंच फसने लगे हैं। काठगोदाम रुद्रपुर मार्ग छः साल से अधबना है लेकिन इस समस्या को अब तक किसी ने गंभीरता से नहीं लिया जिससे आए दिन लोग दुर्घटना की बलि चढ़ रहे हैं।
एनएच निर्माण का काम लगभग बंद सा हो गया है। एनएच का निर्माण करने वाली कंपनी ने कहा है कि मार्ग बनाने में कई दिक्कत आ रही हैं लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं जिससे कोई ठेकेदार काम करना नहीं चाह रहा है।
एनएच के अधिकारी कहते हैं मार्ग घेरकर बैठे लोग रुकावट का प्रमुख कारण हैं। अधिकारी कहते हैं सरकार अतिक्रमण हटाए वरना एनएच का निर्माण असंभव होगा।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…