
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 17 फरवरी को नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले छोटा कैलाश मंदिर में मेले का शुभारंभ करेंगे। श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा के अंतर्गत छोटा कैलाश मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है कि शिवरात्रि के अवसर पर छोटा कैलाश मंदिर परिसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है जिसमें विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने वह भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह जानकारी उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने दी है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)