


भीमताल। यहां ग्राम हैडियागांव में हर घर नल योजना को मूर्त रुप देने के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई जिसमें हर घर नल योजना पर चर्चा की गई।
इस बैठक में ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की गई। इस बैठक में शुद्ध पेयजल हर घर तक कैसे पहुंचे इसपर बातचीत की गई।
जल्द ही इस योजना को मूर्त रुप देने पर विस्तार से चर्चा हुई है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)