
नैनीताल।
महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल
गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) आज 17 फरवरी (शुक्रवार) को प्रातः 9ः30 बजे राजभवन से कैची धाम मन्दिर को प्रस्थान कर प्रातः 10ः15 बजे कैची धाम मन्दिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रातः 10ः45 बजे कैची धाम मन्दिर से घोडाखाल मन्दिर को प्रस्थान कर प्रातः 11ः10 बजे घोडाखाल मन्दिर में गोलू देवता मन्दिर के दर्शन करेंगे। दोपहर 12ः20 बजे राजभवन नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा सायं 06ः10 बजे हनुमान गढी मन्दिर के दर्शन करेंगे। इसके उपरांत र रात्रि 08ः00 बजे विन्टेज ग्रीन बैंकट हॉल रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में करेंगे।
——————0————–
अपर जिला सूचना अधिकारी
नैनीताल





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)