

काठगोदाम/भीमताल। गौलानदी में सुचारु रुप से खनन शुरू करवाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व खनन व्यवसायियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट से सर्किट हाउस में मुलाकात कर नदी सुचारू रूप से चल सके इस संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया तथा वार्तालाप की । ज्ञापन में गौला नदी की लीज तुरंत रिनुअल हो तथा फिटनेस फीस जो कि बढ़ा दी गई है पूर्व की भांति हो तथा नदी से भार क्षमता पूर्व की तरह हो जैसी मांग रखी गई हैं। जिसमें मंत्री अजय भट्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री उत्तराखंड सरकार चंदन राम दास से दूरभाष पर वार्तालाप की तथा खनन सचिव पंकज पांडे से नियम विरुद्ध 108 कुंटल से अधिक नियम विरुद्ध उप खनिज लाने को प्रतिबंधित किया जाए । भार समता को पूर्व की भांति किया जाए दूरभाष पर वार्तालाप की तथा व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का बहुत जल्दी निस्तारण होगा। मिलने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, मंडल महामंत्री मनमोहन पुरोहित , रोहित बिष्ट , कमल दुर्गापाल , गोविंद मिश्रा बृजमोहन पुरोहित, अभिषेक शर्मा, बालम बिष्ट , शंकर जोशी सहित अनेक खनन व्यवसाई मौजूद थे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)