Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सीएम कुछ देर बाद पहुंचेंगे हल्द्वानी! पढ़ें कितने बजे आयेंगे सीएम पुष्कर धामी…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 17 फरवरी (शुक्रवार) को जनपद भम्रण पर आ रहे है। • जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि. मुख्यमंत्री श्री धामी सायं 4 बजे सहस्त्रधारा हैलीपैड से प्रस्थान कर 5ः15 बजे गौलापार हैलीपैड पहुचेंगे जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 5ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचेंगे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री धामी विंटेज ग्रीन्स बैंकेट हॉल नियर मारूती नेक्सा शोरूम, रामपुर रोड हल्द्वानी, में निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) ...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad