दूरगामी नयन ब्यूरो
बिंदुखत्ता। महाशिवरात्रि के पावन पर्व यहां हॉट कालिका मंदिर में भक्तों का ऐतिहासिक हुजूम देखने को मिला। सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवालय में जल चढ़ाने के लिए कतार बद्ध नजर आ रही थी, मां हाटकालिका माता मंदिर में विशाल मेले का भी कमेटी द्वारा आयोजन किया गया है। मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ आस्था का दरबार सजा रही थी। आज महा शिवरात्रि पर उपवास लेकर भक्त बोले की सेवा में लीन नजर आ रहे हैं। हर किसी में भगवान के प्रति आस्था टूट टूट कर भरी थी।
मां हाटकालिका मंदिर बिंदुखत्ता की जनता के दिल में बसा हुआ है, जिसने जी मांगा मां हाट कालिका माता उसे वो देती है बस आस्था पर ही सबकुछ निर्भर करता है!
शायद ही कोई बिरला होगा जो मां हाट कालिका मंदिर में आस्था न रखता होगा! मां हाट कालिका मंदिर में स्थित शिवालय में आज सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी, इसके बावजूद किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने का कारण मां हाट कालिका माता की शक्ति है!
मंदिर कमेटी के संचालक मंडल अध्यक्ष संतोष सनवाल कहते हैं मां हाट कालिका मंदिर बिंदुखत्ता ही नहीं समूचे क्षेत्र की आस्था का दरबार है इसमें जिसने जो मांगा माता उसे वह देने वाली है।
मंदिर के पुजारी पंडित पंकज खोलिया कहते हैं मां हाट कालिका मंदिर में जिसकी जैसी आस्था होती है मां हाट कालिका माता उसे वैसा फल देती है।
इधर क्षेत्र में स्थित सत्संग आश्रम में भी विशाल मेला लगा है और दुकानें सजी हैं प्रवचन चल रहे हैं। मेले की व्यवस्था सम्हाल रही बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया सभी स्थानों पर मेला शांति पूर्वक चल रहा है हर जगह पुलिस तैनात की गई है। कोतवाली इंचार्ज डी आर वर्मा ने बताया पूरे कोतवाली क्षेत्र में महा शिवरात्रि पर्व पर शांति पूर्वक मेले चल रहे हैं संजय नगर में पुलिस टीम मुस्तैद है।
वन देवी मंदिर से आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो कई गांव घूमने के बाद वापस शिव पुराण स्थल पहुंचेगी। मंदिर के महंत राजेश्वर गिरी महाराज ने बताया कलश यात्रा में हजारों महिलाएं भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा बीस फरवरी को मंदिर में महा शिव पुराण का समापन समारोह होगा जिसमें विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा।
इधर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने व विधायक डा मोहन बिष्ट ने क्षेत्र की जनता को महा शिवरात्रि पर्व की बधाई दी है।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…