Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नशे के खिलाफ चला जन जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान! पढ़ें कितने लोग उतरे मैदान में…

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

रामनगर। नशे के खिलाफ विभिन्न संगठनों का जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान जारी।लोगों ने सराहा ,64 लोगों ने समर्थन में किए हस्ताक्षर।अवैध एवं प्रतिबंधित नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी ,बढ़ते अपराध, बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों का जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी है।

नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा आमडन्डा़ बिजरानी गेट के पास जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान शिल्पा रेस्टोरेंट,जिप्सी एसोसिएशन रामनगर, नेचर गाइड एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से चलाया गया।नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को जहां आम लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है वही पार्क भ्रमण पर आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सचिन चौधरी मुरादाबाद के साथियों के द्वारा इस अभियान की सराहना की,

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

उन्होंने बताया कि नशा आज देश ,प्रदेश एवं समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है,समय रहते सरकार को पूरी ताकत से नशे पर रोक लगानी चाहिए। नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि आज के अभियान में 64 लोगों के द्वारा अपने हस्ताक्षर कर इस अभियान का खुलकर समर्थन दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...

26 फरवरी रविवार को संचालन समिति के द्वारा चोरपानी कोटद्वार रोड में इस अभियान को चलाया जाएगा तथा 28 फरवरी को समिति द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाल को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जन जागरूकता अभियान में नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी , शिल्पा रेस्टोरेंट के धीरज जोशी,नेचर गाइड मोहन कांडपाल, प्रेम सिंह बिष्ट ,बच्ची सिंह बिष्ट, जिप्सी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष सपने, उमेद सिंह नेगी,तुलसी छिम्बाल, किरण आर्य ,लालता प्रसाद श्रीवास्तव ,मनमोहन अग्रवाल ,गणेश पंत,सुनील परनवाल,योगेश सती ,पान सिंह नेगी ,नवीन नैनवाल, लालमणि , एडवोकेट विक्रम सिंह मावड़ी, गोपाल असनोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad