
लालकुआं। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के माडल को उत्तराखंड में उतारना चाहती है आप के प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय ने कहा है प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के निर्देश पर पार्टी उत्तराखंड की अधिकांश जगहों पर पंचायत चुनाव लडेगी।
वरिष्ठ आप नेता व सेवा निवृत सहायक अभियंता सीएस पाण्डेय ने कहा 19 फरवरी को लालकुआं विधानसभा की एक मात्र नगर पंचायत के लिए बड़ी बैठक रखी गई है जिसमें चेयरमैन प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा।
इसके बाद सभासद के प्रत्याशी घोषित किए जायेंगें। यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव लोचन ने देते हुए बताया कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सीएस पाण्डेय की अगुवाई में ये बैठक होगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)