
महाशिवरात्रि के पावन पर्व सनातन शक्ति संगठन द्वारा धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष प्रिया राठौर के नेतृत्व में किया गया सनातन शक्ति महानगर की पूरी टीम उपस्थित रही वही संगठन प्रमुख जीतू रंधावा ने कार्यकर्ताओं को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के बारे में पूरी जानकारी दी महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। सनातन हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में आज के दिन भोले बाबा को प्रसन्न करना आसान होता है। विवाहित महिलाएं परिवार की सुख शांति और सदा सौभाग्यवती होने के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखती हैं। इसी तरह लड़के भी अच्छे भविष्य, सुखी जीवन और बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपवास रहते हैं और महाकाल की पूजा आराधना करके शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। लोग इस मौके पर आप अपने करीबियों, परिजनों एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं। सनातन शक्ति परिवार ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष में वर्त रखे हुए आम जनमानस के लिए साधारण भंडारे का वितरण किया जिसमें खीर एवं अन्य खाने की चीजों का वितरण किया गया सनातन शक्ति का केवल एक ही उद्देश्य है अपने किसी भी धार्मिक त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाए ताकि आम जनमानस जो सनातन संस्कृति से दूर हो रहे हैं वह पुनः सनातन संस्कृति में लौटे भंडारे के आयोजन में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं शिव बारात का आनंद लिया सनातन शक्ति द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की वजह से पूरा माहौल सनातन संस्कृति में रंग गया और भक्तों ने खुलकर शिव विवाह महाशिवरात्रि का आनंद भक्ति मय तरीके से आनंद लिया.. उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन प्रमुख जीतू रंधावा जी, जिला अध्यक्षया प्रिया राठौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य ज्योति राजपूत, मोहित सक्सेना, शेखर यादव, पारस कुमार, मोंटी राजपूत, निशू यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…