



नैनीताल। यहां गत 17 फरवरी 2023 को राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) नैनीताल में “एकल सदस्य समर्पित आयोग” उत्तराखंड के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व ) बी एस वर्मा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल, ओमकार सिंह सदस्य / अपर सचिव एकल सदस्य समर्पित आयोग उत्तराखंड द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल में त्रिस्तीय पंचायतों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में आयोग के अध्यक्ष संदर्भित प्रकरण में जनपद / विकास खण्ड स्तरीय जिला पंचायत राज अधिकारियों तथा नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायतों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
जिसमें ओबीसी सर्वेक्षण की कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि ओबीसी सर्वेक्षण का कार्य दिनांक 15 तक दिखाओ जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 21 तारीख तक कार्य पूर्ण कर शासन को प्रेषित किया जाना था जिसकी तिथि परिवर्तित कर 28 फरवरी 2023 कर दी गई।
अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण हेतु आंगनबाड़ी कार्य कर्ती व अन्य कार्मिकों द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है
जिन्हें मानदेय दिए जाने पर विचार किया गया। मानदेय देने पर सहमति हुई। आदेश जारी किए जाने का निर्णय लिया।
आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण मतदाताओं तथा जनसंख्या के आधार पर किया जा रहा है
उधम सिंह नगर तथा नैनीताल जिले में 80% कार्य पूर्ण हो चुका है।
अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि ओबीसी सर्वेक्षण कार्य जिलेवार 28 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है तथा 7 मार्च तक एक कल समर्पित सदस्य आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जानी जाना है जिसके पश्चात पश्चात ही आगामी नगर निगम चुनाव में ओबीसी सीटों का आरक्षण तय होगा तथा मतदाता सूची पर विचार विमर्श होने से ज्ञात हुआ कि विधानसभा की वोटर लिस्ट को ही परिवर्तित कर नगर निकाय निर्वाचन में प्रयोग किए जाने की कार्यवाही के लिए सुझाव शासन को भेजा जाएगा।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…