
बिंदुखत्ता। विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट आगामी 28 फरवरी को बिंदुखत्ता में आयोजित विज्ञान दिवस समारोह में शामिल होंगे। डॉ सुशीला तिवारी स्कूल गांधीनगर में एमएलए डा मोहन बिष्ट द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी ने बताया विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलए डा मोहन बिष्ट आमंत्रित हैं।
इससे पूर्व विधायक द्वारा कालिका मंदिर स्कूल में बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। इस शिविर में जनता की अधिकांश समस्या हल करने का प्रयास विधायक स्तर पर की जाएगी।
हर विभाग का स्टाल शिविर में लगाया जाएगा। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने जनता से अपील की है कि 28 फरवरी को कालिका मंदिर स्कूल पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)