
बेणीराम उनियाल🖋️
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड से जिला मुख्यालय नई टिहरी व राजधानी देहरादून आवागमन के लिए रोडवेज व निजी परिवहन की कोई भी बस सेवा नहीं है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड में उत्तर प्रदेश के समय राज्य परिवहन निगम की दो बस सेवाएं प्रतिदिन संचालित होती थी। लेकिन राज्य बनने के दो दशक से भी ज्यादा समय होने के बाद भी सरकारी बस सेवा संचालित नहीं हो पाई है। विगत अप्रैल 2014 से 1 जुलाई 2015 में थत्यूड क्षेत्र से देहरादून के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई किंतु वह भी कुछ दिनों के बाद बंद कर दी गई। वहीं दूसरी ओर टैक्सी मैक्सी का समय निर्धारित नहीं होने के कारण और अधिक किराया वसूली से मसूरी देहरादून के बीच के स्टेशनों में पड़ने वाले गांव के लोगों को गाड़ी में बैठने की जगह न मिलने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर देहरादून से थत्यूड़ आने वाले क्षेत्र के लोगों सूत्रों के मुताबिक एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि थत्यूड टैक्सी यूनियन नहीं चाहती की विकासखंड जौनपुर में राजधानी देहरादून मसूरी या जिला मुख्यालय नई टिहरी के लिए कोई भी बस सेवा संचालित की जाए जिसके चलते टैक्सी संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं जौनपुर विकासखंड की ब्लाक प्रमुख सीता रावत का कहना है कि क्षेत्र में बस सेवा का संचालन होना आवश्यक है, जिसको लेकर कई बार उनके द्वारा शासन-प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप में मांग की गई है। किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस बार बीडीसी की बैठक में मजबूती से इस मुद्दे को उठाया जाएगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल का कहना है कि विकासखंड जौनपुर के थत्यूड क्षेत्र में बस सेवा संचालित की जानी चाहिए जिसके तहत फिलहाल विकल्प के तौर पर देहरादून से उत्तरकाशी जाने वाली रोडवेज बस सेवाओं का रूट डायवर्ट कर थत्यूड़ से होते हुए यदि जाए तो क्षेत्र की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।





More Stories
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO