Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती :15 अप्रैल से शुरू हो सकता है फिजिकल, जाने डीजीपी ने क्या कहा …

खबर शेयर करें -

देहरादून

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल में अब लगभग अंतिम मुहर लग चुकी है. डीजीपी अशोक कुमार की माने तो 15 अप्रैल से फिजिकल शुरू कर दिया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड 10 अप्रैल से आने शुरू हो जाएंगे।उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अब तैयार हो जाएं. क्योंकि फिजिकल की आधिकारिक तिथि अब जल्द घोषित वाली है. डीजीपी अशोक कुमार ने फिजिकल की तारीख पर क्या कहा. ये हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि पुलिस कांस्टेबल के एक पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं. दरअसल पुलिस विभाग में सिपाही के एक पद के लिए करीब 150 युवाओं ने आवेदन किया है।दरअसल उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के 1721 पदों के लिए दो लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें करीब 91 हजार 36 महिलाओं और एक लाख 68 हजार 636 पुरुषों ने आवेदन किया है.आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की जिलेवार सूची पुलिस विभाग को भेज दी गई है. इसके लिए विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आचार संहिता लगने से पहले 1721 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. सरकार के गठन के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने अंतिम तिथि तीन मार्च तक मिले आवेदनों की सूची पुलिस को सौंपी है.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

15 अप्रैल से शुरू होगा फिजिकल

पुलिस अभ्यर्थियों की लिस्ट के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग ने 14-15 अप्रैल से शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सबसे ज्यादा केंद्र हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर में बनाए गए हैं. इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।पुलिस विभाग में सिपाही के 1721 पदों पर होगी भर्तीअशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक) का कहना है कि पुलिस विभाग में सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) 14-15 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली और भईया दूज परंपरागत रूप से मनाया गया! पढ़ें दिवाली अपडेट...

2 महीने के भीतर पूरी करानी पड़ेगी शारीरिक परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराना चाहती है और इसके लिए की जा रही कवायद भी साफ देखी जा रही है. परीक्षा की संभावित तिथि के साथ ही 60 दिनों के भीतर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर दिए जाने की बात भी कही गई है. मसलन आगामी 2 महीने के भीतर शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी कर ली जाएगी और जल्द ही लिखित परीक्षा भी आयोजित कर दी जाएगी.सबसे ज्यादा देहरादून से 60 हजार अभ्यर्थियों ने भरे हैं फॉर्म।

सबसे ज्यादा देहरादून में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए है

सबसे ज्यादा देहरादून में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए है कुल 57 हजार 852 अभ्यर्थियों में महिला आवेदकों की संख्या 20 हजार के करीब है तो वहीं पुरूष आवेदकों की संख्या 37 हजार के करीब है. वहीं दूसरे नंबर पर है हरिद्वार जहां 39 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं जिसमें पुरुष आवेदकों की संख्या 28 हजार के करीब है वहीं महिला आवेदकों की संख्या 11 हजार के करीब है।

Ad
Ad
Ad
Ad