देहरादून

दूरगामी नयन डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पारा उस वक्त चढ़ गया जब वह लोक निर्माण विभाग की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा कर रहे थे इस दौरान विभागीय अधिकारी आधी अधूरी तैयारी के साथ उपस्थित थे किसी बात का सकारात्मक मिलने पर मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया फिर क्या था उन्होंने कहां अब वह ना चैन से सोएंगे और ना अधिकारियों को सोने देंगे और कहा विकास व जनहित के लिए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ने कहा अधिकारियों को समयावधि का जहां ध्यान देना है वही जन समस्याओं का तीव्र गति से निस्तारण करना होगा उन्होंने कहा शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए सबको मिलकर मजबूती के साथ आगे बढना होगा मुख्यमंत्री के तेवर देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया है देखना है कितना बदलाव होता है एक पखवाड़े में जनता धामी से बेहद प्रभावित हो रही है!





More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…