



बिंदुखत्ता। यहां डा. सुशीला तिवारी स्कूल गांधीनगर में विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने किया।
उनका स्कूल परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट भी उन्होंने देखे और प्रोजेक्ट की सराहना की।
स्कूल प्रबंधक देवी दत्त पाण्डेय, प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी सहित स्कूल परिवार ने विधायक डा मोहन बिष्ट का जोरदार स्वागत किया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)