बिन्दुखत्ता। पूर्व सैनिक कल पूरे देश में रैली कर अपनी मांग पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
आज यहां पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने बताया कि कल प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक पर सभी पूर्व सैनिक एकत्र होंगे और वहां से तहसील जाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में विभिन्न विसंगतियों एवं वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा देशव्यापी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन भी शहीद स्मारक स्थल से लेकर लालकुआं तहसील तक पूर्व सैनिक, वीरांगना एवं वीर नारियों की रैली आज प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक बिंदुखत्ता से शुरू होकर लालकुआं मार्केट से तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।
More Stories
एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल…
36 वाहनों के चालान!किए 11 वाहन सीज! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ओझा आप में! फरवरी में इस बार दिल्ली में चलेगी राजनीतिक लू! पढ़ें सम्पादक की अपनी बात…