Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भीमताल:स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत हैडीयागांव में ग्रामप्रधान ने वितरित किये डस्टबिन,लोगों से करी यह अपील.. देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत हैडीयागांव में प्रधान कमला देवी द्वारा ग्रामीणों को जैविक एवं अजैविक कूड़ा निस्तारण के प्रति जागृत करते हुए पंचायत के प्रत्येक परिवार को डस्टबिन आवंटित किए । वही अन्य जगहो पर वितरण हेतु दूसरी तारीख को नियत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

इस अभियान को संचालित करने में ग्राम की कई महिला प्रतिनिधि मुखियाओ ने भी सहभागिता की, जिसमें उप प्रधान श्रीमती हंसी थापा विमला जोशी लीला जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्र कला जोशी हर्ष युवा पदाधिकारी सहित कई महिला पूरूष ने सरकार द्वारा संचालित पंचायती राज व्यवस्था के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाई गई योजना के प्रति सरकार का आभार जताया और धन्यवाद किया।

जिसमें श्रीमती दुर्गा देवी ,मोतीराम, चंद्रकला, मुकेश पांडे ,मुन्नी, कमला, इत्यादि लोगों ने पंचायत का धन्यवाद किया ।स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण लोगों से स्वच्छ भारत में योगदान देने की अपेक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा...

भीमताल ग्राम पंचायत स्तर पर निकली दूरगामी नयन की टीम ने आज हैडीयागांव का दौरा किया और स्वच्छता अभियान पर पंचायत प्रतिनिधि से बात की। दूरगामी नयन संवाददाता शेखर जोशी से लोगों की लंबी बातचीत हुई। देखे वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad