बिंदुखत्ता। राजस्व गांव बनाए जाने की मांग फिर मुखर होने लगी है!राजस्व गांव बनाए जाने की मांग फिर मुखर होने लगी है! राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है जल्द राजस्व गांव नहीं बना तो समिति जन पंचायत का आह्वान कर अग्रिम कार्यक्रम की घोषणा करेगी। इधर दूरगामी नयन की टीम राजस्व गांव को लेकर आज गांव में निकली और कई लोगों से बात की तो लोगों में इस बात का गुस्सा है कि हर बार उनको ठगी का शिकार होना पड़ता है।
भूमिहीन नेता धरम सिंह बिष्ट कहते हैं राजनीतिक दल चाहते तो कभी का बिंदुखत्ता राजस्व गांव बन गया होता।
इस अवसर पर सोशल मीडिया में सक्रिय यूकेडी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश जोशी से बात हुई तो उन्होंने सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और भाजपा को बराबर का दोषी करार देते कहा है कि वर्तमान विधायक डा मोहन बिष्ट से जनता को उम्मीद है कि वह जल्द राजस्व गांव बनाए जाने की पहल तेज करेंगे।
More Stories
Breaking News:-उत्तराखंड में नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, पढ़े क्या रही मुख्य वजह…
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO