Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ नगर पंचायत को बनाऊंगा आदर्श नगर पंचायत:रामबाबू मिश्रा, देंखे VIDEO क्या बोले पूर्व अध्यक्ष…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा है जनता ने सबको विकास के लिए दस साल दिए इसलिए वह भी इस चुनाव में जनता से एक अंतिम मौका मांगने चुनावों में उतरेंगे। उन्होंने कहा जब वह चेयरमैन थे तब बीस लाख मात्र हर साल बजट आता था उसके बावजूद उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किया था।

वह कहते हैं उनका सपना था लालकुआं को राज्य की सबसे अच्छी नगर पंचायत लालकुआं को बनाया जाएगा लेकिन विरोधी दल ने अपनी हर तय देख लालकुआं नगर पंचायत को आरक्षित सीट कर दिया जिससे उनका सपना अधूरा रह गया।

उन्होंने कहा इस बार सीट सामान्य होती है तो वह फिर से अपना सपना पूरा करने के लिए जनता का आशीर्वाद लेने जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे। वह कहते हैं जब वह चेयरमैन थे तब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भरपूर सहयोग किया जिससे लालकुआं में ऐतिहासिक कार्य संपादित हुए।

वह कहते हैं लालकुआं में प्रमुख समस्या भूमि का न होना है जिससे कई जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए लालकुआं के विकास को पंद्रह एकड़ भूमि की तत्काल जरूरत है। उन्होंने कहा वह जब चेयरमैन थे तब केंद्रीय मंत्री बतौर हरीश रावत ने लालकुआं को बचाने के लिए एनएच को आदेश दिया जिससे आज तक लालकुआं टिका हुआ है ये सब उनकी देन है।

वह बोले लालकुआं की जनता ने जिस तरह पहले अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह दोबारा अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी ऐसी उनको उम्मीद है। वह कहते हैं उनको जनता ने चेयरमैन बनाया तो वह विधायक डा मोहन बिष्ट के सहयोग से लालकुआं के लिए पंद्रह एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए मजबूत पहल शुरु करेंगे।

बताते चलें बाबूजी के नाम से विख्यात रामबाबू मिश्रा को उम्मीद है कि जनता उनके पूर्व के कार्य को देख एक अवसर और प्रदान करेगी जिससे वह अपना सपना पूरा कर जनता को आदर्श नगर पंचायत बनाकर दिखाएंगे। वह बोले जनता ने दस साल लोगों को विकास के लिए दिए लेकिन जनता की उम्मीद पर वह खरे नहीं उतर सके।

उन्होंने कहा लालकुआं की जनता चाहती है शहर में बाईपास बने, बच्चों का खेल मैदान हो, डिग्री कालेज के अलावा सबको भूमि का सस्ते दर पर मालिकाना हक मिले। वह कहते हैं ये चुनाव उनका विकास को समर्पित अंतिम चुनाव होगा इसलिए जनता से वह विकास के लिए एक अवसर और मांगने चुनावों में उतरेंगे।

उन्होंने कहा कोरे सपने दिखाना उनको नहीं आता वह काम पर विश्वास करते हैं जैसा पूर्व के कार्यकाल में लोग देख भी चुके हैं। वह कहते हैं सबको जब दस साल दिए तो एक बार उनको और अवसर जनता ने देना चाहिए जिससे अधूरे काम वह पूरे कर सकें।

Ad
Ad
Ad
Ad