
लालकुआं। निकाय चुनाव की तैयारी पूरे शहर में तेज हो गई है संभावित उम्मीदवार लोगों से जन संपर्क में जुटने लगे हैं। इसी क्रम में हमारे संवाददाता ने दो बार चेयरमैन रह चुके चौहान परिवार के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान से उनके आवास पर लंबी बातचीत की है।
उन्होंने कहा लालकुआं में उनकी धर्मपत्नी और स्वयं उन्होंने अभूतपूर्व विकास किया लालकुआं को स्वच्छता अभियान में पहला पुरस्कार मिला था।
उन्होंने कहा लालकुआं की जनता चाहती है कि पवन चौहान फिर से चेयरमैन बने और विकास करे। उन्होंने कहा लालकुआं आज जो हाइवे से बचा है उसके लिए पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का और उनके सामूहिक प्रयास से ये संभव हो सका है।
उन्होंने कहा जनता एक तरफा मतदान करेगी इसका उनको पूरा विश्वास है।














More Stories
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
लालकुआं:- पाकिस्तान से चल रहे युद्ध का असर लालकुआँ में भी दिखा, लालकुआँ पुलिस सड़को पर…. देंखे VIDEO
लालकुआँ:-कर्ज के बोझ तले दबे घोड़ानाला निवासी ठेकेदारी श्रमिक ने मौत को लगाया गले, परिवार का रो रोकर बुरा हाल…