नैनीताल। उत्तराखंड की वादियों का किफायती फल काफल बेरोजगारों को रोजगार प्रदान का रहा है। सुबह सुबह लोग जंगलों को रवाना हो जाते हैं और दोपहर तक काफल लेकर आ जाते हैं फिर सैलानियों को उत्तराखंड की वादियों का स्वाद चखा रहे हैं।
भवाली, नैनीताल, रामगढ़, नथुवाखान सहित कई जंगल आजकल बेरोजगार युवाओं को और महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं। हर साल एक महीने रोजगार देने वाले जंगल डरते हैं तो आग से! आग लगने से जंगल में पैदा उत्पाद खत्म हो जाते हैं।
लोग कहते हैं काफल के जंगल बचाने की पहल होनी चाहिए क्योंकि काफल भी रोजगार देता है। आजकल बेरोजगार काफल बेचकर अपनी आजीविका चला रहे हैं।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…