
हल्द्वानी:जिला पूर्ति विभाग सस्ता गल्ला विक्रेता ओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा ऑफलाइन राशन बांटे जा रहे थे।पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 60 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें से 21 दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अलावा 32 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है।
कार्रवाई से राशन दुकानदारों में खलबली मच गई है। खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अप्रैल माह से ऑनलाइन राशन बांटने है लेकिन दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ऑनलाइन राशन नहीं बांट मैनुअल बांटा जा रहा था। खाद्य पूर्ति अधिकारी का कहना है कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि राशन का वितरण ऑनलाइन करें नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि दुकानदारों को ऑनलाइन राशन वितरण करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है जिससे कि दुकानदार भविष्य में इस तरह की गलती ना करे उन्होंने कहां की राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन राशन वितरण का शासन का निर्देश है उसके बावजूद भी दुकानदार ऑफलाइन राशन बांट रहे थे ऐसे में अगर भविष्य में दुकानदार ऐसी गलती करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही शत प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…