देहरादून/ नैनीताल
महंगाई बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज आंदोलन करने जा रही है, चुनाव निपटने के बाद कांग्रेस का ये पहला आंदोलन है देखना है कांग्रेस आंदोलन को लेकर कितनी गंभीर है, कांग्रेस महंगाई को हथियार बनाकर आने वाले उपचुनाव के लिए माहौल तैयार करेगी, उत्तराखंड सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल आज क्या गुल खिलाता है आज देखने को मिलेगा, कांग्रेस ने सूबे में आज आंदोलन का एलान किया है देखना है कि प्रदेश में कहां कहां इसका असर पड़ता है और कितनी एकता कांग्रेस में देखने को मिलती है, लोगों की नजर आज कांग्रेस के आंदोलन में टिकी हैं
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…