मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिए व कहा हैं कि वह हप्ते में 7 दिन 24 घंटे डिजिटल बैंकिंग प्रणाली को स्थापित कर सकते हैं, दूसरी ओर सरकार की भी मनसा है कि जब देश आजादी के 75 साल पर अमृत महोत्सव मना रहा हो, तब हम डिजिटल बैंकिंग प्रणाली को देश के कम से कम 75 जिलों में इसका शुभारंभ कर सकें बताते चलें इस प्रणाली से डिजिटल बैंकिंग में खाता खोलने , नगदी निकासी और पैसा जमा करना, केवाईसी अपडेट, लोन और पंजीकरण की व्यवस्था का जनता को हर समय कहीं भी लाभ मिल सकेगा! इधर कुछ लोगों का मत है कि देश में खुले सीएससी सेंट्रो को बैंकों की मान्यता दी जाए तो इससे जहां बेरोजगारों को लाभ दिया जा सकता है वहीं हर जिले व गावों तक ये प्रणाली को आसानी से पहुंचाया जा सकता है, सरकार की बेहतरीन सोच का बेरोजगारों को लाभ मिले ये जनभावना कही जा सकती है इसी के चलते रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि अब हर समय किसी भी समय बैंकिंग प्रणाली के तहत पैसा नागरिकों को मिलेगा, इधर धरातल पर देखा भी जा रहा है कि हर समय पैसा नागरिकों को मिल जाता है जिससे दुःख सुख में नागरिकों को भटकना नहीं पड़ता सिर्फ बैंक में पैसा जमा होना चाहिए इसलिए याद रखें बैंक में पैसा जमा करने की हर परिवार आदत बनाएं जिससे डिजिटल भारत का सपना अमृत महोत्सव में ही पूरा करने का वादा किया जाए, डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए ही रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है/
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…