बिंदुखत्ता /लालकुआं।
यहां तटबंध निर्माण की जानकारी लेने जब दूरगामी नयन की तीसरी आंख टीम नदी परिसर का निरीक्षण करने आज पहुंची तो तटबंध के लिए हाथी कारीडोर से पत्थर भरते टैक्टर ट्राली देखी। टीम नदी में उतरी भी नहीं थी कि हाथी कारीडोर से पत्थर भरते टैक्टर ट्राली को देखा और दूर रोड से ही टैक्टर ट्राली को फोन के कमरे से कैद कर लिया!
टीम को देखते ही टैक्टर ट्राली भागने लगी उसमें बैठे हुए लोगों को अपनी गलती का शायद आभास हो गया और टीम ने भी सोचा अब तटबंध कैसे बन रहे होंगे बाद में फिर कभी किया जाएगा स्थलीय निरीक्षण! अब सवाल यह उठ रहा है कि करोड़ों के तटबंध के लिए हाथी कारीडोर से पत्थर निकाले जाने की अनुमति तटबंध के ठेकेदारों को किसने दी होगी?
प्रतिबंधित क्षेत्र से जब चुगान वर्जित है तब तटबंध के लिए पत्थर का चुगान कैसे हो सकता है ? इसके बाद टीम ने उन जगहों को देखा जहां लोग दो साल बीतने के बाद भी यादों को भुला नहीं सके हैं!रावत नगर में मीना देवी कहती हैं बरसात से पहले अगर मजबूत तटबंध दीवार निर्माण नहीं किया गया तो उसका सब कुछ नदी में समा जायेगा! रूप सिंह कहते हैं समय रहते चैनल खुदाई होनी चाहिए और जल्द तटबंध निर्माण किया जाना समय की जरूरत है। इधर विधायक डा मोहन बिष्ट कहते हैं जनता की हर समस्या से वह अवगत हैं इसलिए जल्द बचाव अभियान चलाया जायेगा और खतरनाक जगह पर पहले दीवार निर्माण किया जाएगा।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…