Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

तटबंध निर्माण के लिए हाथी कारीडोर से एकत्र किए जा रहे छोटे पत्थर! टैक्टर ट्राली से एकत्र कर रहे हैं पत्थर! दूरगामी नयन की टीम ने देखा नजारा! जनता कर रही जल्द तटबंध बनाने की मांग! पढ़ें विधायक डा. मोहन बिष्ट क्या कहते हैं…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता /लालकुआं। यहां तटबंध निर्माण की जानकारी लेने जब दूरगामी नयन की तीसरी आंख टीम नदी परिसर का निरीक्षण करने आज पहुंची तो तटबंध के लिए हाथी कारीडोर से पत्थर भरते टैक्टर ट्राली देखी। टीम नदी में उतरी भी नहीं थी कि हाथी कारीडोर से पत्थर भरते टैक्टर ट्राली को देखा और दूर रोड से ही टैक्टर ट्राली को फोन के कमरे से कैद कर लिया!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी...

टीम को देखते ही टैक्टर ट्राली भागने लगी उसमें बैठे हुए लोगों को अपनी गलती का शायद आभास हो गया और टीम ने भी सोचा अब तटबंध कैसे बन रहे होंगे बाद में फिर कभी किया जाएगा स्थलीय निरीक्षण! अब सवाल यह उठ रहा है कि करोड़ों के तटबंध के लिए हाथी कारीडोर से पत्थर निकाले जाने की तटबंध के ठेकेदारों को किसने दी होगी!

प्रतिबंधित क्षेत्र से जब चुगान वर्जित है तब तटबंध के लिए पत्थर का चुगान कैसे हो सकता है ? इसके बाद टीम ने उन जगहों को देखा जहां लोग दो साल बीतने के बाद भी यादों को भुला नहीं सके हैं!

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार... पढ़े पूरा मामला...

रावत नगर में मीना देवी कहती हैं बरसात से पहले अगर मजबूत तटबंध दीवार निर्माण नहीं किया गया तो उसका सब कुछ नदी में समा जायेगा! रूप सिंह कहते हैं समय रहते चैनल खुदाई होनी चाहिए और जल्द तटबंध निर्माण किया जाना समय की जरूरत है। इधर विधायक डा मोहन बिष्ट कहते हैं जनता की हर समस्या से वह अवगत हैं इसलिए जल्द बचाव अभियान चलाया जायेगा और खतरनाक जगह पर पहले दीवार निर्माण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad