अब आपके बच्चों को स्कूल आने जाने का मिलेगा किराया
राज्य के स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश सरकार पर्वतीय जिलों में स्थित क्लस्टर स्कूलों में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन सुविधा हेतु अधिकतम 22 रूपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया भत्ता देगी। वहीं मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सरकार 18 से 20 रूपये तक किराया भत्ता देगी।
आपको बता दें इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश में माध्यमिक स्तर पर 559, प्राथमिक स्तर पर 603 और पूर्व माध्यमिक स्तर पर 76 क्लस्टर स्कूल बनेंगे। इन स्कूलों में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूल तक आने-जाने के लिए किराए भत्ता मुहैया कराएगी। इसके अलावा शिक्षा सचिव रविनाथ रमन का कहना है कि इसके लिए बस, टैक्सी या अन्य व्यवस्था कर विभाग प्रति छात्र के हिसाब से छात्रों पर आने वाले खर्च का भुगतान करेगा।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज़* बिंदुखत्ता में घर बन रहा रुद्रपुर में दंपत्ति की अज्ञात वाहन से मौत! पढ़ें दुखद समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज* मुख्य सचिव से मिले वनाधिकार समिति के पदाधिकारी! पढ़ें क्या दिया है ज्ञापन…
*ब्रेकिंग न्यूज* स्कूल गए अंकित का शव सिडकुल की झाड़ी में मिला! पढ़ें पिता ने ही मौत के घाट क्यों उतार दिया अंकित को… सनसनीखेज घटना…