नैनीताल। देश में लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज होने लगी है! पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश में मिशन 2024 फतह करने के लिए मजबूत पहल शुरु कर दी है जिससे सियासत में गर्मी आ गई है!
गैर भाजपाई सब एक सुर में बोलने लगे हैं तो वहीं भाजपा ने भी जीत के लिए धरातल पर अपना काम तेज कर दिया है। संगठन का विस्तार भाजपा ने करना तेज कर दिया है दूसरी तरफ अन्य दल इसमें पीछे नजर आ रहे हैं।
मोदी के मन की बात का सौ वा एपीसोड देखने, सुनने को जिस तरह देशभर में भीड़ उमड़ पड़ी उसे देख लगता है कि मोदी सरकार से जनता का विश्वास कम नहीं हुआ है। भारत की राजनीति में में जिस तरह मोदी सरकार ने नया धुर्वीकरण किया है उसकी उम्मीद कभी भी गैर भाजपाई दलों ने नहीं की होगी!
आज कुछ दल पीएम नरेंद्र मोदी को जादूगर तक कहने लगे हैं! जादूगर का काला जादू इसे कह दिया जाए तो विपक्ष की भाषा में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी! जिस नरेंद्र मोदी को कभी अमेरिका जाने को बीजा नसीब नहीं हुआ, उस नरेंद्र मोदी ने आज दुनियां की सैर कर ली!
मोदी सरकार बनाम समूचा विपक्ष होगा 2024 का आम चुनाव। बहुसंख्यक आबादी का दिल आज भी मोदी सरकार पर फिदा है जिसे देख लगता है कि मोदी सरकार फिर से सत्ता में आ सकती है। अल्प संख्यक समुदाय में भी दो मत होते दिख रहे हैं जिससे कह सकते हैं कि भाजपा का जनाधार घटने की जगह बढ़ रहा है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद