दिनांक 30 अप्रैल को कार रोड बिंदुखत्ता में मई दिवस मनाया गया। इंकलाबी मजदूर केंद्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, तथा प्रगतिशील भोजन माता संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक परिचर्चा मंडल चलाया गया।
परिचर्चा मंडल में बातचीत रखते हुए इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथी पंकज ने कहा कि मई दिवस व ऐतिहासिक दिन है जिसने 8 घंटे काम की प्रणाली शुरू की साथी यह भी कहा कि मई 1886 में अमेरिका में काम के घंटे आठ करने की हमारे पूर्वजों ने एक जंग छेड़ी थी। उनके संघर्षों के दम पर दुनिया भर के साथ भारत में भी 8 घंटे कार्य दिवस का अधिकार मजदूर वर्ग को मिला। बीते दो-तीन दशकों से सरकार और पूंजीपति वर्ग इस 8 घंटे कार्य दिवस के हक पर हमला बोलने में जुटा है। पहले ओवरटाइम के नाम पर फिर हफ्ते में 4 दिन काम के नाम पर मजदूरों के साथ षड्यंत्र करते हुए मालिक वर्ग व्यवहारता 12-12 घंटे ज्यादातर क्षेत्रों में काम लेने लगे हैं
परिचर्चा मंडल में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने कहा कि पूंजीपति वर्ग मजदूरों को दिए गए सारे श्रम कानूनों को खत्म कर रहा है।
नई श्रम संहिता ओके सहारे मालिक मजदूरों को और चूसने का काम कर रहा है। रात्रि की पाली में महिलाओं से भी काम कराने का कानून लागू हो गया है जो गलत है क्योंकि जब महिलाएं दिन के उजाले में सुरक्षित नहीं है तो हमारी सरकारी और पूंजीपति वर्ग रात में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी कैसे देता है।
परिचर्चा मंडल में क्रांतिकारी गीत के साथ मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही इसमें निम्न साथी पुष्पा, बिंदु ,पंकज ,मनोज ,पिंकी, बाबू भाई मौजूद थे
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…